मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मैसिडोनिया में हुआ था

साल 1980 में उन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था

इससे एक साल पहले 1979 में उन्हे नोबेल पुरस्कार भी मिला था

साल 1948 में मदर टेरेसा को भारत की नागरिकता मिली थी

मदर टेरेसा ने अपनी शिक्षा अल्बानिया भाषा में पुरी की थी

साल 1937 में इन्हे मदर की उपाधि मिली थी

साल 1950 को मदर टेरेसा ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी बनाई थी

5 सितम्बर 1997 को कोलकाता में इनका देहान्त हो गया था