हरियाणा सक्षम योजना 2023 : शुरू हुआ फार्म भरना (Haryana Saksham Yojana

(Haryana Saksham Yojana) (Kya hai Registration , Online Portal, Form , Salary, Age limit, Helpline Number, Bhatta form, Eligibility, Documents, Last Date ) हरियाणा सक्षम योजना 2023 :फार्म भरना शुरू‚ क्या है‚ रजिस्ट्रेशन‚ ऑनलाईन फार्म‚ सैलरी‚ आयु सीमा‚ पात्रता‚ दस्तावेज‚ अन्तिम तिथि

हरियाणा सक्षम योजना 2023‚ हरियाणा सरकार ने हरियाणा की बढ़ती हुई बेरोजगारी की दर में कमी लाने के लिए और युवाओं को रोजगार देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की है। इस योजना से युवाओं को काफी ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है और उनकी आर्थिक आवयकताएं भी पूरी होने वाली है। यह योजना सरकार के द्वारा हरियाणा में साल 2016 में शुरू कर दी गयी थी जिसका पुरा हरियाणा सक्षम योजना है। इस योजना के लाभार्थी हरियाणा के दसवीें क्लास के पढ़ाई कर चुके और उससे आगे की पढ़ाई कर चुके महिलाओं और पुरूषों को दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से जानकारी देते है कि आखिर हरियाणा सक्षम योजना क्या है और हरियाणा सक्षम योजना में आवेदन कैसे करें।

योजना का नामसक्षम योजना
राज्यहरियाणा
कब शुरू हुई2016
किसने शुरू कीतत्कालिन मुख्यमंत्री ने
लाभार्थीहरियाणा के पढ़े–लिखे बेरोजगार लोग
उद्देश्यबेरोजगारी भत्ता देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hreyahs.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर18001802403

हरियाणा सक्षम योजना 2023

हरियाणा सक्षम योजना 2023‚ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा राज्य के पढ़े–लिखे युवओं के लिए हरियाणा सक्षम योजना चलाई जा रही है। सरकार के द्वारा इस योजना का फायदा इंटरमीडिएट‚ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर चुके छात्रो को दिया जा रहा है‚ इस योजना में लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता के रूप में पैसे दिए जाते है और साथ ही नौकरी करने पर सैलरी भी दी जाती है।

हरियाणा सक्षम योजना लाभ (Benefit)

  • हरियाणा सक्षम योजना की शुरूआत होने से हरियाणा के बेरोजगार पढ़े–लिखें युवाओं को राजगार की प्राप्ति हो जाएगी‚ जिससे वे अपना बेसिक खर्च निकाल सकते है।
  • यह योजना काफी समय पहले यानी 1 नवम्बर 2016 में शुरू हुआ था लेकिन अब इस पर हरियाणा सरकार ने ज्यादा ध्यान दिया है।
  • इस योजना में यह प्रावधान है कि सिर्फ 3 साल तक ही हरियाणा की इस योजना का फायदा दिया जा सकेगा।
  • 10वीं तथा 12वीं क्लास पास कर चुके छात्र‚ गेजुएशन कर चुके तथा पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों काे योजना का फायदा दिया जायेगा
  • मैट्रीक पास कर चुके विद्यार्थियाें को सरकार के द्वारा रू100 हर महीने‚ 12वीं क्लास पास चुके विद्यार्थियों को रू900 हर महीने‚ ग्रेजुएट विद्यार्थी को रू 1500 और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी को रू3000 का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने उम्र की समय सीमा 18–35 साल के बीच रखा है।
  • इस योजना में उन्हीं लोगो काे फायदा दिया जाएगा‚ जो योजना में आवेदन करेंगे और जिनका नाम योजना के लाभार्थी के तौर पर चुना जाएगा।

हरियाणा सक्षम योजना सैलरी

हरियाणा सक्षम योजना 2023 में इस योजना के अंतर्गत नौकरी मिल जाने के पश्चात लाभर्थी व्यक्ति को एक महीने में 100 घंटे और एक दिन में 4 घंटे काम करने की आवश्यकता होगी। सरकार के द्वारा कहा गया है इस योजना के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएशन पुरी कर चुके बेरोजगार युवाओं को नौकरी करने पर हर महीना रू3000 रूपयें बेरोजगारी भत्ते को मिलाकर कुल रू9000 सैलरी प्रदान की जाएगी और ग्रेजुएट युवा को 1500 रूपयें का बेरोजगारी भत्ता मिलाकर हर महीने रू7500 रूपये दिये जाएंगे।

सक्षम योजना हरियाणा पात्रता

  • हरियाणा के मूल निवासी व्यक्ति ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • 12वीं क्लास‚ ग्रेजुएशन‚ पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके व्यक्ति ही इस योजना के लिए पात्र है।
  • इस योजना में पात्रता महिला और पुरूष दोनो की होगी।
  • इस योजना का फायदा लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18-35 के बीचा होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए परिवार की सलाना इनकम रू3‚00‚000 या इससे कम होने पर ही योजना के लिए पात्र माना जाएगा।

Saksham Yojana Haryana Documents

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र –(12Th/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट और डिग्री)
  • पैन कार्ड / वोटर आइडी कार्ड
  • पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेंल आइडी

Haryana Saksham Yojana Portal

हरियाणा सक्षम योजना 2023 से संम्बनिधत सभी जानकारि तथा योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट को उपयोग करना होगा। इसलिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पता होनी चाहिए। योजना की आधिकारिक वेबसाइट है।

Haryana Saksham Yojana Form

यदि आपको इस योजना का पीडीएफ फार्म चाहिए जो कि ऑफलाइन भरा जाता है तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फार्म को सर्च कर सकते है और उसे अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन

  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा और लॉगइन वाले ऑप्सन पर किल्क करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर लागिन पेज ओपन होता है‚ जिसमें साईनइन वाली बटन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद एजुकेशन का चुनाव करना होता है और आगे बढ़ना होता है।
  • इसके बाद आपको सक्षम युवा योजना के लिए पंजीकरण वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है और यह भी बताना होता है कि क्या आप हरियाणा के निवासी है या नही।
  • इसके बाद आपको डोमिसाइल टाइप और अपनी जन्म तारीख को दर्ज करना होता है।
  • इसके बाद निश्चित जगह पर आपको आधार नंबर‚ परिवार पहचान पत्र नंबर‚ रोजगार पंजीयन का नंबर‚ रोजगार कार्यालय का नाम‚ बेरोजगार पंजीकरण की नवीनतम तारीख‚ फोन नंबर इमेंल आइडी को दर्ज किरके सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है।
  • इस प्रकार सम्पूर्ण प्रक्रिया को फालों करके आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और पात्र होने पर आपको इस योजना का लाभ भी मिलेगा।

अन्य पढ़े–

जाने TVS Apache RTR 310 के बारे में

हरियाणा सरकार सक्षम योजना हेल्पलाईन नंबर

हरियाणा सक्षम योजना 2023 के बारे में सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दे दिया है‚ हरियाणा सक्षम योजना क्या है और इस योजना में कैसे आवेदन कर सकते है। अब हम आपको योजना का हेल्पलाईन नंम्बर भी प्रदान कर रहे है। इस हेल्पलाइन का इस्तेमाल आपको तब करना है‚ जब आपको योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो या फिर योजना से संबधित शिकायत दर्ज करवानी हो। योजना का हेल्पलाइन नंम्बर है

18001802403

हाेमपेजयहा क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहा क्लिक करें

FAQ

Q : हरियाणा में सक्षम योजना क्या है?

Ans : हरियाणा में सक्षम योजना एक आर्थिक सहायता देने वाली योजना है।

Q : हरियाणा में सक्षम योजना के लिए कौन पात्र हैॽ

Ans : इसकी पुरी जानकारी पाने के लिए आपको आर्टिकल में योजना हेतु पात्रता वाली हेडिंग को पढ़ने की आवश्कता है।

Q : सक्षम योजना में क्या –क्या डॉक्यूमेंट चाहिएॽ

Ans : आधार कार्ड‚ आय प्रमाण पत्र‚ शैक्षिक प्रमाणपत्र‚ पैन कार्ड/वोटर आइडी कार्ड‚ बैंक खाता पासबुक‚ पासपोर्ट साइज फोटो‚ मोबाइल नंबर इमेली आइडी आदि।

Q : हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता हैॽ

Ans : हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता देने के लिए अलग–अलग योजना चलाई जा रही है

Q : क्या सक्षम योजना में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैॽ

Ans : जी हा‚ आप इस योजना में आनलाईन आवेदन आसानी से कर सकते है।

Leave a comment