दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना मध्यप्रदेश 2023 : ऑनलाइन एप्लीकेशन (Deendayal Antyodaya Rasoi Yojan MP)

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना मध्यप्रदेश 2023: क्या है, कब शुरू हुई, ऑनलाईन एप्लीकेशन, एप्लीकेान फार्म, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाईट, हेल्पलाइन नम्बर, ताजा खबर (Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana MP) (Launched Date, Start Date, MP Online, Application Form, Eligibiity, Documents, Official Website, Helplline Number, Latest News)

लाेागो को पौष्टिक भोजन ग्रहण करवाने के उदृेश्य के साथ मध्यप्रदेश सरकार ने एक बहुत ही कल्याणकारी योजना की शुरूआत कर दी है। इस योजना का नाम (MP) सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा है। योजना का पुरा नाम दीनदयाल अंत्योदय योजना रखा गया है । यह योजना मध्य प्रदेश में गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाली है। क्योंकि इस योजना के माध्यम से सरकार बहुत की कम कीमत में पौष्टिक भोजन मजदूराें को उपलब्ध करवायेगी। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और कई जिलों में तो इस योजना के अंतर्गत भोजन का भी विवरण चालू हो गया है। इस आर्टिकल में आज आपको जानकारी देंगे कि मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करे।

Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana MP 2023 – दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना मध्यप्रदेश 2023

योजना का नाम दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना
राज्यमध्य प्रदेश
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्य प्रदेश के गरीब मजदूर
उद्देश्यकम कीमत पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध् करवाना
आधिकारिक वेबसाइटrasoi.mp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0755-2573832, 9589151360

Table of Contents

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना क्या है

मध्य प्रदेश सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना का सफल संचालन करवाया जा रहा है। हम आपको यह जानकारी प्रदान करते है कि, मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत मजदूरों और श्रमिको को सिर्फ रू10 देने पर ही दाल, चावल, सब्जी, दो रोटी अचार अथवा चटनी प्राप्त होगी, जिसके कारण इस तरह के मजदूर भर पेट भोजन कर सकेंगे। यह भोजन अनुभवी बावर्ची के देखरेख में बनाया जाएगा, ताकि खाने में स्वाद और शुध्दता भी हो।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना कब शुरू हुई ( Launched Date, Starte Date)

यह योजना तो बहुत पहले ही यानी साल 2017 में ही चालू हो गयी थी, परंतु योजना अब जाकर लोगो के बीच में प्रसिध्द हुई है। इस योजना के अंतर्गत गरीब व्यक्ति और मजदूरों को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा साथ ही सरकार ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी जिले में इस योजना के माध्यम से भोजन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश के छह धार्मिक नगर महेश्वर, अमरकंटक, ओमकारेश्वर, चित्रकूट और ओरछा में भी योजना के तहत रसोई खोली जाएगी, ऐसा करने से इस योजना में अधिक से अधिक लोगो काे जोड़ा जा सकता है ।

एमपी दीनदयाल योजना का उद्देश्य

मध्यप्रदेश मे मजदूरी करने वाले काफी लोग रहते है‚ वही ऐसे भी कई लोग रहते है जो सड़को पर भीख मांगते है या फिर कूड़ा बीनने का काम करते है। ऐसे लोगो को 2 टाइम का खाना भी नसीब नही हो पाता है। ऐसे ही लोगो के लिए सरकार ने एमपी दीनदयाल अंत्योदय योजना का शुभारंभ इस उद्देश्य से किया है कि ताकि मध्यपद्रेश मे कोई भी गरीब व्यक्ति अपने पेट की आग को सहने के लिए मजबूर ना हो। वह सिर्फ रू10 अदा करके ही भर पेट भोजन ग्रहण कर सकता है और निश्चिन्त होकर अपना काम कर सकता है। सरकार ने इस बात पर ध्यान दिया है कि इस योजना के अंतर्गत जो भोजन दिया जाए, वह पूर्ण रूप से शुध्द और उसकी गुणवत्ता भी उच्च रहे। योजना के नाम पर खराब खाना ना परोसा जाए।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना साल 2017 में शुरू हो गई । बाद में इस योजना को बन्द कर दी गई थी लेकिन इस समय मध्यप्रदेश सरकार में यह चल रही है
  • इस योजना में मुख्य लाभार्थी के तौर पर मध्यप्रदेश में रहने वाले सभी गरीब लोगो को शामिल किया गया है।
  • योजना का फायदा फाने के लिए उम्र की कोई सीमा नही है, ना ही महिला और पुरूष संम्बन्धित कोई बंदिश है। किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति योजना का फायदा ले सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत पौष्टिक भोजन लेने कि किसी भी व्यक्ति को मात्र रू10 देना होगा, जिसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी और चटनी भी शामिल होगी।
  • मध्य प्रदेश में आप किसी भी जिलें में रहते है तो योजना के तहत आपको फायदा प्राप्त हो सकेगा, क्योकि सरकार ने योजना के तहत भोजन का वितरण करने के लिए सभी जिलों में इसके सेंटर बनाये है।
  • एमपी के अलग–अलग जिलों में इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 145 से ज्यादा संटर अभी तक बनाये जा चुके है।
  • लगभग 86 से भी अधिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने एमपी सरकार की इस योजना में अभी तक भाग लिया हुआ है
  • मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की वजह से अब मध्य प्रदेश में रहने वाले गरीब लोागे को भोजन के लिए यहा – वहा भटकना नही होगा।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का फायदा मध्यप्रदेश में रहने वाले सभी गरीब लोगो काे मिलेगा।
  • योजना का फायदा पाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • सरकारी नौकरी करने वालो काे इस योजना का फायदा नही दिया जाएगा।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के दस्तावेज (Documents)

इस योजना का फायदा पाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अपने साथ लेकर के रखना होगा, क्योंकि यह दोनो ही दस्तावेज मुख्य दस्तावेज है जिसके आधार पर आपको योजना का लाभ दिया जाएगा और पौष्टिक भोजन आपको रू10 देने के बाद मिलेगा।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की अधिकारिक

वेबसाइट

मध्यप्रदेश सरकार की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के बारे में यदि आप काई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अधिकारिक वेबसाइट में जाकर कर सकते है, यहा से आपको हर तरह सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना एप्लीकेशन फार्म

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी आवेदन प्रक्रिया नही है इसलिए आपको इसमें कोई भी एप्लीकेशन फार्म नही भरना है और ना ही किसी को कुछ देने की जरूरत है।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन

मध्यप्रदेश के मजदूरों को इस बात को भी जान करके खुशखबरी होगी कि‚ उन्हें इस योजना का फायदा पाने के लिए ना तो ऑनलाइन आवेदन करना है ना ही ऑफलाइन आवेदन करना है क्याेकि सरकार को यह जानकारी है कई मजदूर अनपढ़ होते है। ऐसे में अगर वह ऑनलाइन की प्रक्रिया रखेंगे, तो मजदूरों को योजना का फायदा नही मिल सकेगा। इसलिए सरकार ने यह कहा हुआ है कि अगर कोई मजदूर भाई योजना के अंतर्गत पौष्टिक भोजना पाना चाहता है तो उसे इसके लिए सिर्फ अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड से लेकर जिस स्थान पर योजना का फायदा देने के लिए सेंटर बनाया गया है वहा जाना है और काउंटर पर अपने दस्तावेज दिखा करके तथा रू10 जमा करके पर्ची लेनी है और उस पर्ची के माध्यम से आपको निश्चित जगह से भोजन मिल जाएगा।

दीनदयाल अंत्याेदय रसोई योजना अब रू5 में मिलेगा भरपेट भोजन (Latest Update)

हाल ही में कुछ जानकारी निकलकर आ रही है कि सरसकार दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत रू10 की जगह अब रू5 में भरपेट खाना खिलाने का निर्णय ले लिया है, देखा जाय तो अब से जरूरत मंद लोगो को या मजदूरों को केवल रू5 में भरपेट खाना खा सकते है।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल में आपको मध्य प्रदेश में चल रही दीनदयाल अंत्योदय योजना के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान कर दी है और आगे आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंम्बर भी दे रहे है ताकि योजना के बारे में आप कोई पूझताझ कर सके या फिर अपनी शिकायत की सूचना दे सके। नीचे आपको हेल्पलाइन नंम्बर दिया गया है उस पर आप सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक फोन लगा सकते है और बातचीत कर सकते है।

0755-2573832, 9589151360

होमपेजयहा क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहा क्लिक करें

FAQ

Q : दीनदयाल रसोई योजना क्या है?

Ans : इस योजना के तहत बहुत ही कम कीमत पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

Q : दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : वर्तमान में यह योजना मध्य प्रदेश राज्य में चल रही है।

Q : दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : मध्यप्रदेश के मजदूरों और गरीब लोगों को।

Q : दीनदयाल रसोई योजना में कितने रूपए में भोजन मिलेगा?

Ans : इस योजना के तहत आपको रू10 में भोजन प्राप्त होगा।

अन्य पढ़े

जानिए क्यों लगाते है भगवान श्री कृष्ण को 56 भोग ?

Leave a comment