दिल्ली लाडली योजना 2023 : Delhi Ladli Yojana, ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन

दिल्ली लाड़ली योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म, लाभ और विशेषताएं

दिल्ली लाडली योजना 2023 केंन्द्र सरकार के द्वारा कन्याओं के कल्याण के लिए तो अलग–अलग प्रकार की योजनाएं चलाई जाती रहती है और समय–समय पर नई योजनाएं भी लाई जाती रहती है। इसके साथ ही राज्य सरकारों के द्वारा भी बेटियों के लिए महत्वपूर्ण योजना को भी चलाया जाता रहता है। दिल्ली सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री दिल्ली लाडली योजना को संचालन काफी सालों से किया जा रहा है। इस योजना में मुख्या तौर पर सरकार दिल्ली मे पैदा होने वाली लड़कियो को फायदा देती है। इस योजना के अंतर्गत लड़कियाे काे आर्थिक सहायता दी जाती है। इस आर्टिकल में हम विस्तापूर्वक जानकारी प्राप्त करते है कि दिल्ली लाडली योजना क्या है और और दिल्ली लाडली योजना में आवेदन कैसे करें।

योजना का नामदिल्ली लाडली योजना
राजयदिल्ल
कब शुरू हुईजनवरी 2008
लाभार्थीदिल्ली की कन्या
उद्देश्यआर्थिक सहायता देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://wcd.delhi.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर011-23392691

दिल्ली लाडली योजना क्या है (जाने दिल्ली लाडली योजना 2023के बारें में)

दिल्ली लाडली योजना 2023 दिल्ली सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जी के द्वारा साल 2008 में 1 जनवरी के दिन इस योजना को शुरू किया गया था और वर्तमान में मुख्यमंत्री केजरी वाल के द्वारा योजना काे आगे बढ़ाया जा रहा है। योजना के अतर्गत खास तौर पर लड़कियों को फायदा दिया जा रहा है और उनकी पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्स से लकर 12वीं क्लास तक की पढ़ाई का खर्चा दिल्ली सरकार के द्वारा उठाया जाता है। योजना के अंतर्गत अस्पताल में पैदा होने वाली बेटी को रू11000 हजार मिलते है और घर में पैदा होने वाली बेटी को रू10000 सरकार के द्वारा दिया जाता है।

दिल्ली लाडली योजना का उद्देश्य (Delhi Ladli Yojana Objective)

दिल्ली लाडली योजना 2023, लड़कियों को लेकर वर्तमान में लोगो की सोच अच्छी नही है। खास तौर पर जो अलग सोच के लाेग होते है , उनके घर में जब लड़की पैदा होती है, तो वह उसे दूसरी नजर से देखते है, परंतु उन्हे यह जानकारी नही है कि, आज लड़किया भी किसी से पीछे नही है। आज के समय में सरकार के द्वारा लड़कियों को भी आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है और लड़किया वास्तव में आगे बढ़ भी रही है। इस प्रकार से इस योजना के उद्देश्य के बारें में बात करे तो, योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियो को शिक्षा के प्रति उत्साहित करना, और लड़कियों को लेकर लोगो के मन में जो सोच है, उसमें परिर्वतन लाना।

दिल्ली लाडली योजना के लाभ

दिल्ली लाडली योजना 2023 – दिल्ली योजना के लाभ निम्नलिखित है

  • प्रत्येक बालिका को जन्म पर 10,000 रुपये की राशि दी जाती है।
  • बालिका को पहली कक्षा में प्रवेश पर 5,000 रुपये की राशि दी जाती है।
  • बालिका के पांचवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर 5,000 रुपये की राशि दी जाती है।
  • बालिका के नौवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर 5,000 रुपये की राशि दी जाती है।
  • बालिका के दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर 5,000 रुपये की राशि दी जाती है।
  • बालिका के बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने या 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर 5,000 रुपये की राशि दी जाती है।

दिल्ली लाडली योजना के विशेषताए

  • यह योजना दिल्ली में पैदा होने वाली प्रत्येक बालिका के लिए लागू है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति से संबंधित हो।
  • इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता सीधे बालिका के बैंक खाते में जमा की जाती है।
  • बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी करने या बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर, वह इस योजना के तहत प्राप्त राशि को अपनी इच्छानुसार उपयोग कर सकती है।

Delhi Ladli Yojana Eligibility

  • योजना के लिए कन्या का जन्म दिल्ली में हुआ होना चाहिए और कन्या के माता–पिता भी दिल्ली के मूल निवासी होने चाहिए।
  • जिस परिवार का सलाना इनकम रू1000000 या फिर इससे कम होगी, वही योजना के लिए पात्र होगा।
  • लड़की का एडमिशन यदि मान्यता प्राप्त स्कूल में होगा, तो ही योजना का फायदा दिया जाएगा
  • एक परिवार में सिर्फ दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा

दिल्ली लाडली योजना दस्तावेज (Delhi Ladli Yojana Documents)

  • बेटी और माता–पिता का आधार कार्ड
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता–पिता का बालिका के साथ एक फोटो
  • पिछले 3 साल का निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली लाडली योजना आधिकारिक वेबसाइट(Delhi Ladli Yojana Official Website)

दिल्ली लाडली योजना 2023 में दिल्ली सरकार के द्वारा चलायी जा रही इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.delhi.gov.in/ पर आप जा सकते है और सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

दिल्ली लाडली योजना ऑनलाइन आवेदन (Delhi Ladli Yojana Online Apply)

  • दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • “दिल्ली लाड़ली योजना” लिंक पर क्लिक करे
  • “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करे
  • आवश्यक विवरण दर्ज करे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • आवेदन सबमिट करे

Delhi Ladli Yojana Helpline Number

वैसे तो हमने आपको जानकारी प्रदान कर दी है कि, दिल्ली मुख्यमंत्री लाडली योजना क्या है और इस योजना के लिए कौन पात्र होंगे तथा इस योजना को लाभ लेने के लिए इसमें कैसे आवेदन किया जाएगा। नीचे हम आपको इस योजना से संबन्धित एक हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे है, जिसको उपयोग आपको तब करना है जब योजना के बारे में आपको और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता हो या फिर योजना से संबन्धित किसी भी प्रकार का शिकायत दर्ज करवाना हो। हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है।

011-23392691

होमपेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहा क्लिक करें

FAQ

Q : दिल्ली लाडली योजना का फायदा किसे दिया जाएगाॽ

Ans : दिल्ली में पैदा हुई मूल–निवासी मॉ–बॉप की कन्याओं को योजना का फायदा दिया जायेगा

Q : दिल्ली लाडली योजना के तहत आवेदन कैसे होगाॽ

Ans : इस याेजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से आवेदन किया जा सकता है।

Q : दिल्ली लाडली योजना का पैसा कब तक मिलेगाॽ

Ans : बेटी के पैदा होने से लेकर 12वीं क्लास तक।

Q : यदि बेटी घर में पैदा होती है, तो लाडली योजना दिल्ली के तहत कितना पैसा मिलेगाॽ

Ans : ऐसी अवस्था में रू10000 दिए जाऐंगे

Q : यदि कन्या अस्पताल में पैदा होती है, तो लाडली योजना के तहत कितने पैसे मिलेगाॽ

Ans : ऐसी अवस्था में रू11000 दिये जाएंगे।

Leave a comment